'मलंग' के मेकर्स ने शेयर किया अनिल कपूर का लुक, बेटी सोनम बोलीं वे आज भी 21 के हैं

अनिल कपूर 24 दिसंबर को अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म 'मलंग' के मेकर्स ने फिल्म से उनका लुक शेयर किया है। जिसमें वे पुलिस ऑफिसर की ड्रेस पहने हुए और गॉगल लगाए हैं। वहीं उनकी नेमप्लेट पर नाम अनजनेय अगाशे लिखा हुआ है। 'मलंग' वेलेंटाइन डे पर14 फरवरी 2020 में रिलीज होगी।


मलंग में अनिल के अलावा आदित्य रॉय कपूर, कुणाल खेमू और दिशा पाटनी भी नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग चल रही है। फिल्म का डायरेक्शन मोहित सूरी कर रहे हैं। टीम को हाल ही में एक साथ पार्टी करते हुए देखा गया था जहां सभी अपने स्टाइलिश अंदाज में नजर आये। इस पार्टी की मेजबानी खुद अनिल कपूर ने की थी।


फिल्म की शूटिंग गोवा और मॉरीशस के खूबसूरत लोकेशन पर की जा रही है। टी-सीरीज के भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव फिल्म्स के लव रंजन, अंकुर गर्ग और नॉर्दर्न लाइट्स एंटरटेनमेंट के जे शेवक्रमणी प्रोड्यूस कर रहे हैं।


सोनम ने लिखा -हमेशा जवान हैं आप : पिता को विश करते हुए सोनम ने एक फोटो शेयर किया है। जिसमें अनिल सोनम और रिया को गोद में लिए हुए हैं और वे केक काट रही हैं। फोटो के साथ सोनम ने लिखा है- "सबसे ज्यादा प्रेरणादायक, समझने वाले और परिवार के सबसे जिंदादिल सदस्य हैं। लगातार मेरा सपोर्ट सिस्टम और मेरी ताकत बने रहने के लिए आपका धन्यवाद पापा। मैं आपको बहुत प्यार करती हूं। आप जो हैं और आपने हमारे लिए जो किया है उन सबके लिए। हैप्पी 21st, हमेशा जवान, जन्मदिन की शुभकामनाएं।" 


Popular posts
ऑनर 9X स्मार्टफोन, मैजिक वॉच 2 और फिटनेस बैंड 5i भारत में लॉन्च, 19 जनवरी को पहली सेल
Image
आईएमएफ ने कहा- दुनिया में 90 साल पुरानी महामंदी के बाद सबसे बड़ी गिरावट संभव; भारत की विकास दर सबसे तेज रह सकती है
डॉक्टरों ने कहा था- इनका मरना तय है लेकिन 4 हफ्ते में कोरोना को हराकर लौटे डॉक्टर रेयान, कहा- कोमा से जागा तो देखा कोरोना ने सबकी जिंदगी पलट दी
ओप्पो F15 भारत में लॉन्च, 8GB रैम के सिंगल वैरिएंट में आएगा; टेक्निकल गुरुजी बोले कम्प्लीट स्मार्टफोन
Image
ये म्यांमार में पाए जाने वाले चमगादड़ों में मिले, वायरस कोरोना परिवार का हिस्सा हैं, लेकिन जेनेटिकली अलग
Image