सारेगामा कारवां ने लॉन्च किया वायर्ड ईयरफोन, ब्लैक और व्हाइट कलर में अवेलेबल, कीमत 1599 रुपए

 फिल्म प्रोडक्शन कंपनी सारेगामा हार्डवेयर सेगमेंट में भी लोकप्रिय हो रही है। कंपनी ने भारतीय बाजार में वायरलेस स्पीकर और ऑडियो प्लेयर समेत कारवां रेंज के कई डिवाइस बाजार में लॉन्च किए जो प्री-लोडेड म्यूजिक, इंटरनेट रेडियो समेत कई लेटेस्ट फीचर्स से लैस हैं। सोमवार को कंपनी ने सारेगामा कारवां GX01 वायर्ड ईयरफोन लॉन्च किया। इसकी कीमत 1599 रुपए है। 3.5 एमएम ऑडियो जैक वाले इस ईयरफोन को स्मार्टफोन, कम्प्यूटर समेत कारवां डिवाइस के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे सारेगामा की ऑफिशियल वेबसाइट समेत रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।


इसमें 14.2 एमएम का डायनामिक ड्राइवर्स लगे हैं, जो कंपनी की सिग्नेचर कारवां ट्यूनिंग से लैस है। इस फीचर की जरिए यह सभी तरह के म्यूजिक का बेहतरीन साउंड ऑफर करता है। सारेगामा कारवां GX01 ईयरफोन ब्लैक और व्हाइट जैसे दो कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। इसमें एक माइक्रोफोन समेत कुछ बटन दिए गए हैं, जिसे फोन और टैबलेट के डिजिटल असिस्टेंट का एक्सेस किया जा सकेगा। 


कंपनी अपने कई हार्डवेयर भारतीय बाजार में लॉन्च कर चुकी है। 2017 में कंपनी ने सारेगामा कारवां पोर्टेबल स्पीकर के साथ बाजार में कदम रखा। इसके बाद कंपनी ने कारवां गो, कारवां गोल्ड और कारवां 2.0 जैसे डिवाइस बाजार में लॉन्च किए।


Popular posts
ऑनर 9X स्मार्टफोन, मैजिक वॉच 2 और फिटनेस बैंड 5i भारत में लॉन्च, 19 जनवरी को पहली सेल
Image
आईएमएफ ने कहा- दुनिया में 90 साल पुरानी महामंदी के बाद सबसे बड़ी गिरावट संभव; भारत की विकास दर सबसे तेज रह सकती है
डॉक्टरों ने कहा था- इनका मरना तय है लेकिन 4 हफ्ते में कोरोना को हराकर लौटे डॉक्टर रेयान, कहा- कोमा से जागा तो देखा कोरोना ने सबकी जिंदगी पलट दी
ओप्पो F15 भारत में लॉन्च, 8GB रैम के सिंगल वैरिएंट में आएगा; टेक्निकल गुरुजी बोले कम्प्लीट स्मार्टफोन
Image
ये म्यांमार में पाए जाने वाले चमगादड़ों में मिले, वायरस कोरोना परिवार का हिस्सा हैं, लेकिन जेनेटिकली अलग
Image